भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में जनता की शिकायतों को सुना
जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा, स्वच्छ भारत अभियान के पार्टी प्रभारी दिल बहादुर सिंह जम्वाल के साथ भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों द्वारा की गई शिकायतों को सुन रहे थे। शाम लाल शर्मा ने कहा कि सभी के कल्याण के समान सिद्धांतों पर विश्वास और प्रचार करते हुए, भाजपा जनता के मुद्दों को हल करने में सक्रिय रही है और इन शिविरों ने लोगों को अपने मुद्दों को हल करने का एक माध्यम प्रदान किया है।
इस मौके पर दोमाना, कटली (सांबा), किश्तवाड़, उधमपुर, भद्रवाह, रामबन, डंसल, बटोत, ठाठरी, पुंछ, नानक नगर, गुलमर्ग, डोडा, बिश्नाह, रेहाल, मारबल मार्केट, जानीपुर, राजौरी, सुभाष नगर, भौर कैंप और अन्य स्थानों से लोग अपनी शिकायतें लेकर इन नेताओं से मिलने त्रिकुटा नगर कार्यालय पहुंचे थे। पीडब्ल्यूडी की लंबित देनदारियों, गलियों और नालियों की मरम्मत, गुज्जर-बकरवाल मुद्दे, पुलिस मुद्दा, पीने के पानी की कमी, वृद्धावस्था पेंशन, नए ट्रांसफार्मर की स्थापना, हैंडपंप की मरम्मत, ट्यूबवेल की मरम्मत, पीएम आवास योजना के संबंध में मुद्दे, बिजली बिल का मुद्दा, सेवानिवृत्ति पेंशन लाभ जारी करना, पुंछ में नई लिंक रोड, केबल कार गंडोला के संचालन की अनुमति आदि मुद्दे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किए गए।
दिल बहादुर सिंह जम्वाल ने शिकायत शिविर की कार्यवाही का संचालन करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों की सेवा के सिद्धांत को अपनाया है और इस शिविर के माध्यम से पार्टी के नेता नियमित रूप से लोगों के मुद्दों को सुनते हैं और उन्हें प्रदान करने के लिए तत्काल उपाय करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान