भाजपा ने विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की

 


जम्मू, 13 जून (हि.स.)। भाजपा, जम्मू और कश्मीर ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में अपने विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों और संयोजकों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों की बैठक आयोजित की। जम्मू और कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने महासचिव अशोक कौल के साथ बैठक को मुख्य रूप से संबोधित किया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरिंदर सिंह, सांसद (राज्यसभा) गुलाम अली खटाना, पूर्व सांसद (राज्यसभा) शमशेर सिंह मन्हास, पूर्व मंत्री सत शर्मा, महासचिव सुनी शर्मा और महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने भी बैठक को संबोधित किया।

रैना ने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पदाधिकारियों को बधाई दी और हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान उनके समर्पित कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले चुनावों में प्रवेश करते हुए इस चुनाव के उत्साह और गति को और बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पार्टी नेताओं द्वारा उठाए गए सभी सुझावों और मुद्दों को नोट करेगी और आश्वासन दिया कि पार्टी नेताओं द्वारा सूचीबद्ध सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पार्टी नेताओं से यह भी कहा कि वे अगले चुनाव में और भी बेहतर परिणामों के लिए संगठन को तैयार करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक कामकाज का आत्मनिरीक्षण करें। इसी बीच अशोक कौल ने बैठक को संबोधित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में संसदीय चुनाव के दौरान विभिन्न पहलुओं की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने उन्हें इस अवधि के दौरान किसी भी मुद्दे, सुझाव या घटना को साझा करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को मतदाता सूचियों की समीक्षा पर जोर देने और एक मजबूत संगठनात्मक आधार के लिए काम करने के लिए भी कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान