भाजपा ने भव्य हर घर तिरंगा अभियान को लेकर की चर्चा
जम्मू, 8 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी व्यापक 'हर घर तिरंगा' अभियान की तैयारी कर रही है जिसका उद्देश्य भारत के समृद्ध इतिहास और उसके नायकों के बलिदान को याद करना है। जम्मू के त्रिकुटा नगर में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस महत्वाकांक्षी पहल पर प्रकाश डाला गया जिसमें 1.45 अरब भारतीयों के बीच देशभक्ति और एकता को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही गई।
भाजपा के 'हर घर तिरंगा' अभियान के वरिष्ठ नेता और प्रभारी मुनीश शर्मा ने इस अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हर भारतीय 15 अगस्त और 26 जनवरी का बेसब्री से इंतजार करता है ताकि गर्व से तिरंगा फहराया जा सके। इस साल भाजपा बड़े पैमाने पर 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश की हर छत पर हमारा तिरंगा लहराए और हमारी सामूहिक देशभक्ति को मजबूत करे। सम्मेलन में शर्मा के साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा और महिला मोर्चा की महासचिव रीमा पाधा भी शामिल हुए। उन्होंने मिलकर अभियान की व्यापक योजना की रूपरेखा तैयार की।
इस पहल के लिए टीम का गठन भी किया जायेगा जो पूरे जम्मू-कश्मीर में गतिविधियों की निगरानी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 112वें एपिसोड में बताए गए व्यापक उत्सव के आह्वान के अनुरूप भाजपा ने कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। इनमें 11, 12 और 13 अगस्त को तिरंगा बाइक रैलियां शामिल हैं जिसमें प्रतिभागी, खास तौर पर युवा बिना किसी पार्टी चिन्ह के राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलेंगे। इसके अलावा, 12 अगस्त से 14 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता शहीदों की प्रतिमाओं और स्मारकों की सफाई करके और शहीदों के परिवारों को तिरंगा भेंट करके उन्हें सम्मानित करेंगे।
14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जाएगा, जो 1947 में भारत के विभाजन के दौरान झेली गई कठिनाइयों और बलिदानों को याद करने के लिए समर्पित दिन है। भाजपा ने विभाजन से प्रभावित प्रमुख वक्ताओं और परिवारों की एक विशेष 'गोष्ठी' की योजना बनाई है। शर्मा ने निवासियों से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को एक भव्य उत्सव के रूप में मनाने और ध्वजारोहण समारोहों में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति की भावनाओं से जोड़ने की पीएम मोदी की अपील के अनुरूप इस देशभक्ति के प्रयास में युवा पीढ़ी को शामिल करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह