भजपा ने हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा दिवस मनाया

 


जम्मू, 13 नवंबर (हि.स.)। जम्मू के न्यू प्लाट स्थित विश्वकर्मा सभा में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष भाजपा जम्मू कश्मीर युद्धवीर सेठी और प्रभारी भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू कश्मीर ब्रह्म ज्योत सत्ती मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में आयोजकों ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और देश की शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की और भंडारे का उद्घाटन किया।

इसके बाद विश्वकर्मा सभा के पदाधिकारियों ने युद्धवीर सेठी और ब्रह्म ज्योत के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। युद्धवीर सेठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। भाजपा युवाओं के लिए बेहतर भविष्य, बेहतर कल और अधिक समृद्धि के साथ एक नया सवेरा बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जोड़ना जानती है तोड़ना नहीं, चाहे देश हो या समाज।

ब्रह्म ज्योत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार समाज के विभिन्न वर्गों के लिए काम कर रही है और सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी संख्या में अत्यधिक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और जनता को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की राष्ट्र प्रथम विचारधारा सर्वश्रेष्ठ है और यह राष्ट्रहित में काम करती है और प्रमुख नागरिक भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी संख्या में अत्यधिक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और जनता को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान