जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजीव जसरोटिया ने भरा नामांकन, बरवाल मोड़ में की जनसभा
कठुआ, 11 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी से जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राजीव जसरोटिया ने बुधवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दर्ज करवाया। नामांकन दर्ज करवाने के दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भी मौजूद रहे।
नामांकन दर्ज करवाने के बाद कठुआ से लेकर बरवाल मोड़ स्थित रैली स्थल तक उन्होंने एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने संबोधन में लोगों से भाजपा का समर्थन करने की अपील की उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रही है और इसी विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए लोगों को भाजपा का समर्थन करना होगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही सिखों का तिरस्कार किया है, 1984 के देंगे आज तक लोग नहीं भूल पाए हैं। कांग्रेस की विचारधारा हर वर्ग के लिए घातक है। वही अपने संबोधन में तरुण चुघ ने भी भी अपील करते हुए कहा कि लोग राजीव जसरोटिया को विजय बनाएं, इसके बाद लाल बत्ती राजीव जसरोटिया की गाड़ी पर लगाना उनका काम है। वहीं जालंधर से पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी अपने संबोधन में लोगों से भाजपा के समक्ष मतदान करने की अपील की। रैली में काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर राजीव जसरोटिया को समर्थन देने की घोषणा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया