कठुआ विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार डॉ भारत भूषण ने विभिन्न गांव में की ताबड़तोड़ बैठकें

 


कठुआ, 22 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के चलते विभिन्न दलों का प्रचार अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में कठुआ विधानसभा हलके से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ भारत भूषण ने विभिन्न गांव में ताबड़तोड़ बैठके की।

उनके साथ डीडीसी के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू के अलावा पार्टी के महासचिव राजेश मेहता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। डॉक्टर भूषण ने अपने संबोधन में सरकार की विभिन्न उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ग के उत्थान को लेकर प्रयास कर रही है। कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक तरह से ऐसा चुनाव है जिससे जम्मू कश्मीर को विकास में और गति मिलेगी। इसके लिए लोगों को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी 1 अक्टूबर को मतदान के दिन भारी संख्या में मतदान के लिए जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया