भाजपा कैडर ही पार्टी की असली ताकत: कविंद्र
जम्मू, 2 जनवरी (हि.स.)। प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को निस्वार्थ सेवा की भावना को आत्मसात करके सहायता की आवश्यकता वाले सभी व्यक्तियों तक जन कल्याण योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करनी होगी। भाजपा कैडर ही पार्टी की असली ताकत है। यह बात पूर्व उप-मुख्यमंत्री कवीन्द्र गुप्ता ने पं. प्रेम नाथ डोगरा भवन कच्ची छावनी जम्मू में आयोजित मासिक बैठक के दौरान कही। बैठक का मकसद पिछले एक महीने में किए गए कार्यों पर चर्चा करना और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाना था।
आगे शर्मा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और मोदी सरकार ने दलितों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है। प्रमोद कपाही ने कहा कि इन बैठकों के आयोजन से हमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाने और पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए एक मंच मिलता है। राजीव चाढ़क ने बोलते हुए पार्टी के भावी कार्यक्रमों की चर्चा की और कहा कि भाजपा आगामी संसदीय चुनावों में भाजपा की सफलता सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान