भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए
जम्मू, 13 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के विधायक दल के नेता के आगामी चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब भाजपा केंद्र शासित प्रदेश में अपने विधायक दल के लिए नए नेता का चुनाव करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं जिसमे भाजपा के 29 विधायक चुन कर आये हैं। प्रहलाद जोशी और तरुण चुघ दोनों ही अनुभवी नेता हैं जिन्हें पार्टी संगठन और शासन में व्यापक अनुभव है। वे सुचारू और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने की प्रक्रिया की देखरेख करेंगे। इस निर्णय को जम्मू-कश्मीर में भाजपा की राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा