जीडीसी कठुआ के जैव प्रौद्योगिकी छात्रों का आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
कठुआ, 19 जनवरी (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की छात्राओं समीक्षा मुस्सा (सेमेस्टर-4) और साक्षी पार्ले (सेमेस्टर-6) ने राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के अवसर पर आयोजित आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता में द्वितीय और तृतीय पुरस्कार हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता बायोनेस्ट बायोइन्क्यूबेशन सेंटर, भारतीय समेकित औषधि संस्थान (सीएसआईआर) जम्मू द्वारा आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समीक्षा और साक्षी की नवाचारी सोच और उद्यमिता कौशल को जूरी ने सराहा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोहर लाल ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की। विभागाध्यक्ष डॉ. रुचिका शर्मा एवं सहायक प्राध्यापक प्रो. निशा शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। यह सफलता कॉलेज में नवाचार, शोध और स्टार्ट-अप संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया