जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री पर एक मुस्लिम महिला का हिजाब छूने का आरोप लगाया

 

श्रीनगर, 17 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक मुस्लिम महिला का हिजाब छूने का आरोप लगाया और इसे मंज़ूर नही और पिछड़ी सोच की झलक बताया। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं और उन्होंने पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के साथ हुई एक पिछली घटना को याद किया।

हमने ऐसी घटनाएं पहले भी देखी हैं। मेरे चुनाव के दौरान लोग शायद भूल गए होंगे कि कैसे महबूबा मुफ्ती ने एक पोलिंग स्टेशन के अंदर एक सही वोटर का बुर्का हटवाया था। यह उसी सोच को जारी रखना है। तब जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था और यह घटना भी उतनी ही शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में किसी महिला को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करना सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा अगर मुख्यमंत्री खुद अपॉइंटमेंट लेटर नहीं देना चाहते थे तो वे हट सकते थे। लेकिन किसी को सबके सामने बेइज्जत करना पूरी तरह से गलत है। धीरे-धीरे नीतीश कुमार की असलियत सामने आ रही है जिन्हें कभी एक सेक्युलर और समझदार नेता के तौर पर देखा जाता था।

राज्यों के फिस्कल डिसिप्लिन पर फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की टिप्पणी का जवाब देते हुए सीएम उमर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर विरासत में मिली फाइनेंशियल दिक्कतों के तहत काम कर रहा है।

उन्होंने कहा हमें जो कुछ भी विरासत में मिला है हम उसी से सिस्टम चला रहे हैं। जेके फाइनेंशियली आत्मनिर्भर नहीं है और भारत सरकार पर निर्भर है। पहले एक राज्य के तौर पर हमें सेंट्रल टैक्स में हिस्सा मिलता था लेकिन यूटी बनने के बाद यह बंद हो गया है जिससे हमारे बजट पर दबाव बढ़ गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA