पीडीपी को बड़ा झटका, अरशद महमूद भाजपा में शामिल

 


जम्मू, 14 फ़रवरी (हि.स.)। पीडीपी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से उसके वरिष्ठ नेता अरशद महमूद अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना के साथ सांसद जुगल किशोर शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में नए लोगों का स्वागत किया।

रैना ने अपने समर्थकों के साथ अरशद महमूद का स्वागत किया और कहा कि उन्होंने 2008 में पीडीपी के जनादेश पर विधायक सीट के लिए चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि महमूद ने सरपंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन में समर्पित रूप से लोगों की सेवा की है और समाज में उनकी अच्छी साख के लिए जाने जाते हैं। रैना ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसने गरीबों और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए जन कल्याण योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया है।

इसी बीच जुगल किशोर शर्मा ने नए प्रवेशकों का स्वागत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि जम्मू कश्मीर में समाज के सभी वर्गों का कल्याण सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की तर्ज पर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का एजेंडा जाति, रंग, धर्म या लिंग के आधार पर बिना किसी भेदभाव के सभी का कल्याण करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान