माँ चंडी माता मंदिर में भंडारे का आयोजन
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। पलौड़ा में मां चंडी मंदिर के स्थापना दिवस पर मंदिर प्रांगण में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील प्रजापति और उनकी टीम भी मुख्य रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने मां चंडी मंदिर और नीलम माता जी में माथा टेका, उसके बाद उन्होंने आम जनता के लिए भंडारे का उद्घाटन किया, लंगर सेवा की और वहां मौजूद लोगों के बीच लंगर वितरित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए सुनील प्रजापति ने इस पवित्र अवसर पर जनता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मां चंडी पूरे देश को आशीर्वाद देंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे दिन भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ विभिन्न नृत्य किए और उत्साह और उल्लास के साथ मां चंडी के पक्ष में भजन गाए। उन्होंने भंडारा आयोजकों की भी सराहना की और कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यकर्ता मानवता के लिए वरदान हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान