बसोहली विधायक ने धार महानपुर में सुनी लोगों की समस्याएं

 
बसोहली विधायक ने धार महानपुर में सुनी लोगों की समस्याएं


कठुआ 04 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत घर धार महानपुर में बसोहली के विधायक दर्शन सिंह ने शिकायत निवारण शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर पंचायत धार महानपुर, धार झैंखर, धार कोहर, अधाट, घोड़ल आदि ने विधायक के समक्ष बिजली, पानी, सड़कों की मरम्मत, नई सड़के बनाने, स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने, नए राशन कार्ड बनवाने, स्कूलों को अपग्रेड करने, धार महानपुर में शीघ्र जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा खुलवाने आदि समस्याएं विधायक के समक्ष रखी।

विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में समस्याओं को सुलझाने के लिए वचनबद्ध हैं और उन्होंने लोगों को उनकी समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन देते हुए उपस्थित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने नागरिकों से सरकार द्वारा उनकी भलाई के लिए चलाई जा रही स्कीमों का लाभ उठाने को कहा। विधायक ने बताया कि बसोहली ब्लाक में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 1700 से ज्यादा घरों का सर्वे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गया है। उन्होंने ग्रामीण विकास अधिकारी धार महानपुर को पीएमएवाई योजना के पात्र नागरिकों की सूची शीघ्र तैयार करने को कहा। उन्होंने एईई जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए की गर्मियों को देखते हुए ऐसी रणनीति अपनाऐं कि नागरिकों को पेयजल के लिए परेशान ना होना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए के विकास कार्य करवाते समय कार्य की गुणवत्ता का खास ध्यान रखें।

उन्होंने बताया कि उन्होंने विधानसभा में बसोहली क्षेत्र की अनेक समस्याओं तथा मांगों को उजागर किया जिनमें से प्रमुख बसोहली को जिले का दर्जा दिलवाना है। उन्होंने टीएसओ को निर्देश जारी किए कि वह महीने में एक बार धार महानपुर में कैंप लगाकर लोगों की राशन संबंधी तथा राशन कार्ड संबंधी समस्याओं का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों को अपग्रेड करवाने तथा स्कूलों में टीचिंग स्टाफ के खाली पदों को भरने के लिए वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार महानपुर राधिका सोहन, डीएफओ मुनीश भारद्वाज, ग्रामीण विकास अधिकारी आसिफ चंदेल, एईई पीएमजीएसवाई दीपक कोहली, बीऐमओ रजनीश शर्मा,एईई जल शक्ति विभाग योगेश शर्मा, एचडीओ संजीव सिंह, एईई विधुत विभाग विकास गुप्ता, पूर्व बीडीसी धार महानपुर सुषमा कारयाल, पूर्व सरपंच, पूर्व पंच तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया