बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

 


जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने जम्मू कौशल एवं सिमुलेशन केंद्र (आरआईएचएफडब्ल्यू), नगरोटा जम्मू के साथ साझेदारी में अपने परिसर में एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों के बीच आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाने के लिए आयोजित इस पहल में विभिन्न विभागों से 75 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस सत्र का नेतृत्व क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने किया जिनमें आरआईएचएफडब्ल्यू/जेएसएससी नगरोटा जम्मू के प्रिंसिपल डॉ. मनोज भगत और आईसीआरसी, दिल्ली की राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर डॉ. शेली महाजन शामिल थीं जिन्होंने बीएलएस तकनीकों के व्यावहारिक प्रदर्शनों के माध्यम से विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया। उनकी विशेषज्ञता छात्रों को आवश्यक जीवन रक्षक कौशल से लैस करने में सहायक रही।

आरआईएचएफडब्ल्यू नगरोटा जम्मू में स्किल लैब के प्रभारी समन्वयक राजीव गुप्ता और उसी संस्थान के एमटीएस केवल शर्मा भी मौजूद थे जिन्होंने प्रशिक्षण के सुचारू निष्पादन में योगदान दिया। छात्रों को चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करके सीयूजे का उद्देश्य विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा