बारामूला पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, हेरोइन बरामद
बारामूला, 17 दिसंबर (हि.स.)। बारामूला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपने चल रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। उन्होंने मंगम-वागूरा चौराहे पर दो संदिग्ध नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया और हेरोइन बरामद की।
क्रेरी उपजिला की पुलिस ने मंगलवार देर रात नियमित जांच के तहत चौराहे पर नाका लगाया था। इस अभियान के दौरान पुलिस दल को देखते ही दो संदिग्ध व्यक्तियों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत और चतुराई से पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अब्दुल कयूम लोन पुत्र गुलाम हसन लोन निवासी कलंतरा बाला और सिराज अहमद शेख पुत्र गुलाम मोहम्मद शेख निवासी शेखपोरा, क्रेरी के रूप में हुई। आरोपियों की तलाशी लेने पर हेरोइन पाउडर से मिलता-जुलता नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस ने अब्दुल कयूम लोन से लगभग 8 ग्राम और सिराज अहमद शेख से 2 ग्राम यानि कुल मिलाकर 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अतिरिक्त उनके पास से क्रमशः 22,500 रुपये और 500 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21 और 29 के तहत पुलिस स्टेशन क्रेरी में एफआईआर संख्या 90/2025 दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत का पता लगाने और क्षेत्र में सक्रिय व्यापक मादक पदार्थ आपूर्ति नेटवर्क को नष्ट करने के लिए आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता