बन्धुरख सेयोड़ा रिसिविंग स्टेशन में फिर भरा पानी

 


जम्मू, 28 जुलाई (हि.स.)। रविवार को भारी बारिश के बाद बंधुरूख सियोडा रिसीविंग स्टेशन में पानी भर गया जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी स्टेशन में एकत्रित हुए। सुबह अचानक बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे आशंका है कि पानी एक बार फिर रिसीविंग स्टेशन में घुस गया है।

चिंतित स्थानीय लोगों ने बताया कि एक नाला जो ऊंचाई से नहर तक भूमिगत होकर जाता है अक्सर जाम हो जाता है जिससे पानी वापस आ जाता है और रिसीविंग स्टेशन में भर जाता है। इस बार-बार होने वाली समस्या के कारण बिजली आपूर्ति को एहतियातन बंद करना पड़ता है ताकि और अधिक नुकसान न हो। निवासियों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है।

स्थिति के जवाब में लोगों ने रूलर डेबलपमेंट विभाग के बीडीओ संदीप से संपर्क कर उन्हें इस मुद्दे के बारे में जानकारी दी। संदीप ने निवासियों को आश्वासन दिया कि वह समस्या को हल करने के लिए सोमवार को एक टीम भेजेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह