खेल के मैदान की कमी को लेकर बहू के युवा प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता से मुलाकात की

 


जम्मू, 3 अगस्त (हि.स.)। बाहु क्षेत्र के युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल अक्षय सगोत्रा की अध्यक्षता में भाजपा नेता राजीव चाढक से मिलकर उन्हें स्थानीय युवाओं को खेल मैदान न होने से पेश आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यहां के युवाओं की खेल का मैदान न होने से क्रीडा क्षेत्र मे प्रतिभाएं दबकर रह गई हैं। खेल मैदान के अभाव में खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने का मौका नहीं मिल पा रहा है। युवाओं ने बताया कि बाहु फोर्ट क्षेत्र में कोई ऐसा खुला मैदान भी नहीं है, ज़हां सुबह-शाम युवा अभ्यास कर सकें। इसी अभाव के कारण क्षेत्र के खेल जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी पलायन को विवश हैं।

युवा खिलाडियों से बात करते हुए भाजपा नेता राजीव चाढक ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री खेल की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से बहुत से प्रकल्प आरंभ किए हैं परंतु जम्मू कश्मीर का अधिकांश हिस्सा अभी तक इससे वंचित है। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि किसी भी शहर, गांव, प्रदेश देश की उन्नति युवा वर्ग की अहम भूमिका होती है। उसके लिए युवा वर्ग तंदुरूस्त नशों से दूर हो तभी युवा इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकता है। खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ युवा जहां एक ओर अपने आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं वहीं इससे मानसिक रूप से भी युवा तंदरूस्त रह सकता है।

उन्होंने कहा कि बाहु फोर्ट, गोरखा नगर, जेडीए न्यू कॉलोनी बाहु फोर्ट एवं शिवनगर क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति बहुत ज्यादा रुचि देखी गई है परंतु क्षेत्र में कोई खेल मैदान न होने के कारण युवा या तो कंप्यूटर अथवा मोबाइल के खेल तक ही सिमट कर रह गए हैं या फिर आवारागर्दी और नशों जैसी बुरी आदतों में फंस जाते हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से बाहु क्षेत्र में करीब 130 मीटर लंबा 130 मीटर चौड़े खेल मैदान की अपील की है जिसके पूरे होने पर क्षेत्र के हर वर्ष सैकड़ों युवाओं को अलग-अलग खेलों के माध्यम से अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने का मौका मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह