पुंछ जिले में जारी खराब मौसम के चलते जनता की सहायता के लिए 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन जारी

 

पुंछ, 21 दिसंबर (हि.स.)। पुंछ जिले में जारी खराब मौसम और उससे उत्पन्न संभावित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए पुंछ पुलिस ने आम जनता की सहायता के लिए 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इस पहल का उद्देश्य आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करना और जनसुरक्षा सुनिश्चित करना है।

पुंछ पुलिस द्वारा जारी किए गए ये हेल्पलाइन नंबर मौसम से संबंधित आपात स्थितियों सड़क अवरोध दुर्घटनाओं एवं अन्य आवश्यक सहायता के लिए 24×7 उपलब्ध रहेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों का तुरंत उपयोग करें

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA