नशा मुक्त भारत पर जागरूकता रैली

 


जम्मू, 4 मार्च (हि.स.)। एनएसएस इकाई सेवक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नीली नाला उधमपुर ने नशा मुक्त भारत पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। 2024 आज़ादी का अमृत के बैनर तले महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर हंस राज के मार्गदर्शन में किया गया। कॉलेज के प्राचार्य ने इस बात पर जोर दिया कि रैली का उद्देश्य छात्रों और आम जनता के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग के कारण होने वाले गंभीर मुद्दों और खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

रैली को कॉलेज परिसर से कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर हंस राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगे छात्र निकटवर्ती गांव नीली नाला में नारे लगाते हुए आगे बढ़े। रैली में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए। रैली में छात्रों ने मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ लडऩे के लिए एक साथ आने का संदेश देने वाले नारे लगाए। रैली के दौरान छात्रों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए आसपास के आम लोगों से भी बातचीत की। संकाय सदस्य प्रो रेखा, प्रो शाइस्ता यास्मीन, डॉ अख्तर हुसैन, डॉ जहूर अहमद मीर रैली में महिमा भगत और डॉ मुंतजऱि पीटीआई भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान