सरकारी पॉलिटेक्निक रियासी में आवारा कुत्तों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जम्मू,, 13 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज रियासी ने आज आवारा कुत्तों द्वारा होने वाले हमलों के खतरों और उनसे बचाव के तरीकों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को कुत्तों के व्यवहार, काटने की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देना था। कार्यक्रम में प्राचार्य इंजीनियर अरुण बांगोत्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद अशरफ कोहली और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. गोपाल दत्त के मार्गदर्शन में यह सत्र संचालित किया गया। सत्र में डॉ. बरथ ( मेडिसिन), वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री नरेश कुमार और श्री पवनीत पाल सिंह ने छात्रों को प्रशिक्षित किया जबकि अतिथि व्याख्याता मिस ईशा ने आवारा कुत्तों के पांच अधिकारों के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्रों और स्टाफ ने भाग लिया और सक्रिय रूप से चर्चा में हिस्सा लिया। डॉ. बरथ ने बताया कि सही व्यवहार और प्राथमिक उपचार अपनाकर अधिकांश कुत्ते के काटने की घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यक्रम का समन्वय नोडल अधिकारी श्री अजय डोगरा ने किया और कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर सुनील कुमार ने किया। इस पहल से छात्रों में जानवरों के प्रति सहानुभूति और जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता