धर्मनिरपेक्षता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

 


जम्मू, 31 मई (हि.स.) । भारतीय सेना ने राजौरी जिले के बटसियाला, मखीधर और इचिनी में 'मित्रतापूर्ण एवं धर्मनिरपेक्षता के प्रति जागरूकता अभियान' चलाया। इस अभियान का उद्देश्य विविध सामाजिक ताने-बाने के भीतर शांति, सद्भाव और समावेशिता को बढ़ावा देना था, साथ ही स्थानीय लोगों और गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के साथ सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देना था।

निवासियों ने समुदाय को प्रेरित करने और उन्हें देशभक्ति की ओर ले जाने में सेना के प्रयासों की सराहना की। इस पहल को भारतीय सेना द्वारा वर्तमान पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक ईमानदार प्रयास के रूप में देखा जाता है, जो उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान