अवंतीपोरा पुलिस ने पंपोर में 08 लंबे समय से भगोड़े लोगों को किया गिरफ्तार

 


श्रीनगर, 4 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अवंतीपोरा ने 08 भगोड़ों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे।

अवंतीपोरा पुलिस को धारा 299 सीआरपीसी/335 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत आठ भगोड़ों के खिलाफ माननीय प्रधान सत्र न्यायालय पुलवामा द्वारा जारी गैरजमानती वारंट प्राप्त हुआ

नदीम अहमद डार पुत्र अब रहीम निवासी द्रंगबल पंपोर,

मोहम्मद हुसैन सोफी पुत्र मोहम्मद निवासी द्रंगबल पंपोर,

मुनीर अहमद भट पुत्र जलाल उद्दीन निवासी द्रंगबल पंपोर,

मुदासिर अहमद सोफी पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी नंबलबल पंपोर,

मुजफ्फर अहमद गनी पुत्र अब रशीद निवासी बफीना पंपोर,

जहीर अहमद मीर पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी कदलबल पंपोर,

मोहम्मद आसिफ डार पुत्र अब्दुल रहीम डार निवासी द्रंगबल ,

मुदासिर अहमद लांगो पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी कदलबल पंपोर

फरार लोग पुलिस स्टेशन पंपोर में दर्ज विभिन्न मामलों में शामिल थे।

तदनुसार, एसडीपीओ पंपोर आरपी सिंह की देखरेख में एसएचओ पीएस पंपोर इंस्पेक्टर खालिद फैयाज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता