जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में ‘हिमस्खलन’ की चेतावनी जारी
Dec 24, 2025, 10:55 IST
श्रीनगर, 24 दिसंबर (हि.स.)। अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी को देखते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में ‘हिमस्खलन’ की चेतावनी जारी की है।
डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ और रामबन जिलों के लिए कम खतरे वाले ‘हिमस्खलन’ की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों से 2,800 मीटर ऊपर ‘हिमस्खलन’ होने की संभावना है। लोगों से ‘हिमस्खलन’ की आशंका वाले इलाकों से बचने और सरकारी सलाह मानने को कहा गया है। इस हफ़्ते जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से भारी बर्फबारी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता