अटल जी ने लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के माध्यम से आधुनिक भारत की नींव रखी: अशोक कौल

 

जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, कच्ची छावनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम अटल जी की विरासत का सम्मान करने और पारदर्शिता, जवाबदेही और जन-केंद्रित प्रशासन के सिद्धांतों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए आयोजित किया गया था। पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक राजनेता थे बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे जिन्होंने समावेशी शासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के माध्यम से आधुनिक भारत के लिए एक मजबूत नींव रखी।

उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस जन प्रतिनिधियों को ईमानदारी, दक्षता और करुणा के साथ काम करने की याद दिलाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक नागरिक को केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास पहलों से लाभ मिले। अशोक कौल ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि पार्टी समावेशी विकास, सुशासन और जन कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता