अटल डुल्लू ने विधानसभा परिसर के नवीनीकरण की प्रगति की समीक्षा की
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने विधानसभा परिसर श्रीनगर का दौरा किया और वहां नवीनीकरण और उन्नयन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। परिसर के दौरे के दौरान उन्हें विभिन्न घटकों की प्रगति और इसके पूरा होने की समय-सीमा के बारे में जानकारी दी गई। प्रगति की समीक्षा करते हुए अटल डुल्लू ने अधिकारियों को बताया कि काम को समय पर पूरा करने के लिए बिना किसी देरी के पूरी गति से आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और विपक्ष के नेता के चैंबर, लाइब्रेरी हॉल का दौरा किया और संपदा विभाग से हर तरह से उन्नयन कार्यों को पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बैठने की उचित सुविधा सुनिश्चित करने में उचित सावधानी बरती जानी चाहिए। कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों से ध्वनि प्रणाली, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सॉफ्टवेयर अपडेट, नए कालीन और समग्र भवन सुधार को चालू करने का आग्रह किया। उन्होंने परिसर की सफाई पर भी जोर दिया और कहा कि सफाई अभियान एक नियमित मामला होना चाहिए।
उन्होंने इस अवसर पर दोनों शहरों में विधायक छात्रावासों के उन्नयन कार्यों की जानकारी ली तथा कहा कि उन्हें बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही छात्रावासों का दौरा कर वहां किए जा रहे नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। संपदा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि विधानसभा परिसर श्रीनगर के उन्नयन कार्य जोरों पर हैं। कुछ लंबित कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है तथा उन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा