एसोसिएट्स हॉस्पिटल जीएमसी उधमपुर हुई सेशन का दूसरे बेच की शुरुवात
Oct 14, 2024, 18:06 IST
जम्मू,, 14 अक्टूबर (हि.स.)। एसोसिएट्स हॉस्पिटल जीएमसी उधमपुर में साेमवार काे 2024-25 सेशन का दूसरे बेच की शुरुवात की गई जिसका कॉलेज प्रशासन द्वारा जोरो से स्वागत किया गया। इस बैच में सो के करीब विद्यार्थी एमबीबीएस की शिक्षा हासिल करेंगे, वही विद्यार्थियों का कहना था कि केंद्र सरकार का धन्यवाद वक्त करते हैं क्योंकि सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में ओर मेडिकल कॉलेज खोलकर उनके सपने को सरकार किया है। पहले कॉलेज की कमी होने की वजह से विद्यार्थियों को अपने राज्य से बाहर जाकर एमबीबीएस की शिक्षा हासिल करनी पड़ती थी परंतु अपने राज्य में ही कॉलेज होने से उनकी मुश्किलें दूर हो गई है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता