पंचायत चड़वाल में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन शिविर आयोजित
कठुआ 09 अप्रैल (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग ने एएलआईएमसीओ के सहयोग से पंचायत घर चड़वाल में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया। जिसमें करीब 40 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया।
शिविर में लगभग 340 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 150 पात्र पाए गए, जिन्हें कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र आदि प्रदान किए जाएंगे। शिविर का संचालन करते हुए तहसील समाज कल्याण विभाग अधिकारी कठुआ विश्व बंधु शर्मा और समाज कल्याण विभाग अधिकारी हीरानगर नहीम मुस्तफा ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया। वहीं पूर्व सरपंच चड़वाल सीमांत शर्मा ने भी सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया और लोगों से दिव्यांगजनों और अन्य पात्र लाभार्थियों के लिए सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। ताकि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक समय में पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया