भााजपा की जीत के लिए पूरी तरह से एकजुटता दिखााएं कार्यकर्ता : जसराेटिया

 


कठुआ, 30 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के जसरोटा के उम्मीदवार राजीव जसरोटिया द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में पूर्व सांसद एवं प्रवासी प्रभारी सुषील रिंकू, सह प्रवासी प्रभारी सतीष महाजन, पूर्व जिला प्रधान अनिल रामपाल मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री एवं उम्मीदवार राजीव जसरोटिया ने जोर देते हुए कहा कि चुनावों के चलते तमाम कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ भाजपा की जीत दर्ज करवाने में अपना योगदान दें। संगठन ने विभिन्न इलाकों में कई युवा कार्यकर्ताआं को जिम्मेवारियां सौंपी हैं ऐसे में आम कार्यकर्ता भी उनसे सपर्क बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार कई कल्याणकारी नीतियां चला रही है जबकि जम्मू कष्मीर में भी विकास की ब्यार बह रही है। केंद्र की विकास की गति को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए इस चुनावों में कार्यकर्ताओं को बेहतरीन तरीके से काम करना होगा ताकि भाजपा को फिर से यहां लोगों की नुमाइंदगी का मौका मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया