विधानसभा प्रवास अभियान के लिए तैयार रहने को कहा

 


जम्मू, 5 मार्च (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला प्रभारी नौशेरा, संजय कुमार बडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए तैयार रहने को कहा, इस दौरान उन्होंने कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने के लिए पार्टी ने 5 मार्च से 15 मार्च तक 'विधानसभा प्रवास अभियान' शुरू किया है।

उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पार्टी पदाधिकारियों, मोर्चों और मंडलों की बैक-टू-बैक बैठकें आयोजित करने को भी कहा। उन्होंने बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं से आम जनता के साथ संपर्क बढ़ाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने और प्रधानमंत्री बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में हुए अभूतपूर्व विकास पर चर्चा करने को कहा।

चुनाव प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए संजय ने लाभार्थी संपर्क अभियान, नए मतदाता संपर्क और पंजीकरण, स्वयं सहायता समूह संपर्क, गांव चलो अभियान, विभिन्न मोर्चा गतिविधियों और बूथ जन संवाद के बाद विधानसभा क्षेत्र स्तर पर रैली पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी नेताओं से 'नमो ऐप' डाउनलोड करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने और हर बूथ पर विकास भारत एम्बेसडर अभियान चलाने को भी कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान