अशोक कौल ने वीबी -ग्राम जी के माध्यम से जमीनी स्तर पर परिवर्तन का आह्वान किया
जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने अखनूर, कठुआ और जम्मू-कश्मीर के कई अन्य जिलों में 'विक्षित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) की गारंटी' वीबी - ग्राम जी पर कार्यशालाएं आयोजित कीं जिनमें वरिष्ठ भाजपा नेताओं, जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य प्रमुख हस्तियों ने विधेयक के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भाग लिया।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने आज अखनूर जिले में वीबी-ग्राम जी (विक्षित भारत-ग्राम जी) पर एक व्यापक कार्यशाला को संबोधित किया जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यशाला में जिला अखनूर प्रभारी विनय गुप्ता, जिला अध्यक्ष कुलदीप राज शर्मा, सह-प्रभारी वैष्णो देवी, विधायक अखनूर मोहन लाल भगत, विधायक रियासी कुलदीप राज दुबे और अन्य वरिष्ठ नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने कहा कि वीबी-ग्राम जी केवल एक संगठनात्मक गतिविधि नहीं है बल्कि एक जन आंदोलन है जिसका उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना और राष्ट्र निर्माण में जनता की भागीदारी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास समावेशी, पारदर्शी और जन-केंद्रित हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता