अशोक कौल ने पुलवामा जनसभा में कश्मीर में मोदी सरकार के विकास प्रयासों पर प्रकाश डाला

 


कश्मीर, 17 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ पुलवामा जिले के पाटीपोरा लस्सीपोरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने जम्मू और कश्मीर में सतत विकास स्थायी शांति और समावेशी विकास के भाजपा के दृष्टिकोण को विस्तार से बताया।

जिसमें कश्मीर क्षेत्र पर विशेष जोर दिया गया। अशोक कौल के साथ भाजपा राज्य सचिव मुदासिर वानी, पुलवामा जिला अध्यक्ष इंजीनियर शौकत गयूर, भाजपा किसान मोर्चा के नेता और कार्यक्रम आयोजक अरशद भट और वरिष्ठ नेता अवतार सिंह भी थे। नेताओं ने स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की और उनकी चिंताओं आकांक्षाओं और सुझावों को सुना। सभा को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में कश्मीर क्षेत्र ने युद्धस्तर पर अभूतपूर्व विकास देखा है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने खुले आतंकवाद और अस्थिरता से भरे युग से क्षेत्र की कहानी को पर्यटन बुनियादी ढांचे और अन्य विकास से प्रेरित युग में बदलकर एक ऐतिहासिक परिवर्तन लाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता