बांदीपोरा में पिछले छह महीनों से वेतन न मिलने से नाराज़ आशा वर्कर्स ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

 

बांदीपोरा, 17 दिसंबर (हि.स.)।बांदीपोरा पिछले छह महीनों से वेतन न मिलने से नाराज़ आशा वर्कर्स ने बुधवार को हाजिन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर्स का कहना है कि लंबे समय से सैलरी न मिलने के कारण उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनके लिए घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है।

प्रदर्शन कर रहे वर्कर्स ने कहा कि सैलरी मिलने में लंबे समय से हो रही देरी ने उन्हें कई को मुश्किलों में डाल दिया है जिससे उनके घर के जरूरी खर्चे भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बार-बार बताने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी किए जाने पर गहरा गुस्सा जताया।

इस बीच इजेइसी के स्पोक्सपर्सन मीर बशीर ने कहा कि उन्होंने बांदीपोरा के सीएमओ डॉ. इश्तियाक नाइक से बात की है जिन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे पर पहले ही बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बिल ट्रेजरी में जमा कर दिए गए हैं और असली हैं क्योंकि वे कम बकाया से जुड़े हैं और पहले से ही प्रोसेस में हैं। उन्होंने आगे कहा कि ट्रेजरी का मामला सुलझने के बाद यह मामला सुलझ जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA