सेना ने पुंछ में ड्रोन से गिराया गया गोला-बारूद से भरा बैग किया जब्त

 


पुंछ, 1 जनवरी (हि.स.)। सेना ने गुरुवार को पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन से गिराए जाने के संदेह में एक खेप बरामद की।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना खारी गांव के चक्कन दा बाग इलाके में रंगर नाला और पुंछ नदी के बीच के क्षेत्र में आज सुबह हुई। सेना को एक बैग मिला जिसमें दर्जनों गोला-बारूद और एक पीला टिफिन बॉक्स था जिस पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) होने का संदेह है। बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने विस्फोटक खतरे की जांच के लिए पहले बैग की जांच की। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह