सेना ने गुज्जर-बक्करवाल समुदाय को सौर लाइट और पावर बैंक वितरित किए
जम्मू, 1 जुलाई (हि.स.)। सीमावर्ती और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले गुज्जर और बक्करवाल समुदाय की सहायता हेतु भारतीय सेना लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में सरोला बस्ती, राजपुरा में तैनात भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सद्भावना के अंतर्गत एक विशेष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के लोगों को सौर लाइट और पावर बैंक प्रदान किए गए। इस पहल का उद्देश्य इन घुमंतू समुदायों को बुनियादी प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराना और रात के समय उनकी सुरक्षा और गतिशीलता को बेहतर बनाना है। सीमित बिजली सुविधाओं वाले दुर्गम इलाकों में रहने वाले इन लोगों के लिए सौर लाइट और पावर बैंक एक उपयोगी और विश्वसनीय ऊर्जा स्रोत के रूप में काम आएंगे।
पावर बैंक की सहायता से वे अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकेंगे, जिससे आवाजाही के दौरान वे अपने परिवारों से संपर्क बनाए रख सकें। सेना का यह प्रयास न केवल व्यावहारिक लाभ पहुंचाता है, बल्कि मानवीय सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। इस कार्यक्रम से कुल 60 गुज्जर और बक्करवाल लाभान्वित हुए। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके दैनिक जीवन, विशेषकर प्रवास के दौरान, काफी सहायक सिद्ध होगा। भारतीय सेना ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी इस समुदाय के कल्याण हेतु प्रयासरत रहेगी, जिससे सेना और स्थानीय समुदाय के बीच मित्रता और विश्वास का रिश्ता और प्रगाढ़ हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा