भर्ती में अनुचित साधनों को रोकने के सरकार के फैसले की सराहना

 


जम्मू , 23 जून (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 लाने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की, जिसमें सरकारी भर्ती परीक्षाओं में कदाचार और संगठित धोखाधड़ी के लिए पांच साल तक की कैद और 1 करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है, जिसे केंद्र सरकार ने 22 जून 2024 से लागू होने के लिए अधिसूचित किया था। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों के लिए निवारक के रूप में काम करेगा और सार्वजनिक भर्ती परीक्षाओं में कदाचार और अन्य अवैध साधनों के दुरुपयोग को कम किया जाएगा और उम्मीदवारों के हितों की रक्षा की जाएगी और सरकारी भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों को न्याय प्रदान किया जाएगा।

अवैध और अनुचित साधनों का उपयोग करके भर्ती परीक्षा को धोखाधड़ी से पास करने की गलत प्रथा को खत्म करने के लिए ऐसे कदम बहुत जरूरी थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बहुत ईमानदारी से और जनता के कल्याण के लिए और देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ-साथ पारदर्शिता प्रदान करने के लिए काम कर रही है। प्रजापति ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को हटाने के सरकार के फैसले की भी सराहना की। नीट और नेट परीक्षा में अनियमितताओं और विवादों के बारे में सरकार ने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जो अनियमितताओं की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी अनियमितताओं को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की सिफारिश करेगी। समिति परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रियाओं में कुछ संशोधनों की भी सिफारिश करेगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी और अनुचित साधनों की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाए।

इसी बीच जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे श्याम प्रसाद मुखर्जी को उनके 71वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को याद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान