बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की
Apr 25, 2024, 19:17 IST
जम्मू, 25 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने मतदाताओं को दूसरे चरण में बढ़-चढ़कर कर रिकार्ड मतदान करने की अपील की है। पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि लोकसभा चुनावों मात्र केन्द्र सरकार के गठन का चुनाव नहीं है। राज्यों के अधिकार भी इससे जुड़े हैं। साहनी ने कहा कि बढ़-चढ़कर कर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान