बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की
जम्मू, 29 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और डोडा जिले के प्रभारी पवन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पड़ोसी देश में कैद हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास और अन्य लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है। अपने पत्र में शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के सामने बढ़ती हिंसा और उत्पीड़न पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे कमजोर हिंदू समुदाय की रक्षा करने और उनकी दुर्दशा को दूर करने के लिए बांग्लादेश सरकार से संपर्क करें।
चिन्मय कृष्ण दास के मामले पर प्रकाश डालते हुए शर्मा ने आरोप लगाया कि आध्यात्मिक नेता को निराधार आरोपों में गलत तरीके से कैद किया गया है। उन्होंने दास की रिहाई और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। शर्मा ने कहा बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के बढ़ते उत्पीड़न से हम बेहद चिंतित हैं। भारत के लिए उनके अधिकारों की रक्षा करने और अन्यायपूर्ण तरीके से कैद किए गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करना अनिवार्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा