प्रशासन से लोगों को हटाने से पहले उनका पुनर्वास करने की अपील
जम्मू 19 जुलाई (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने उपराज्यपाल प्रशासन से आम जनता के हितों का ध्यान रखने और चल रही विकास परियोजनाओं के दौरान लोगों को उनके व्यावसायिक स्थानों से हटाने से पहले उनका पुनर्वास करने की अपील की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता के साथ अन्य भाजपा नेता और नई बस्ती के दुकानदार मौजूद थे।
गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन का कर्तव्य है कि वह लोगों की सेवा करे, उन्हें निराश और असहाय न छोड़े। यह दुख की बात है कि प्रशासन ने अचानक नई बस्ती की दुकानों पर नोटिस चिपका दिया है कि अब उनकी दुकानें बंद हैं। उन्होंने कहा कि लोग अचानक बिना छत के रह गए हैं उनके पास कोई और आय नहीं है। उनके पास भारी मात्रा में कर्ज चुकाने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने का कोई रास्ता नहीं है।उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही उन स्थानों को चिन्हित कर लिया है जहां उन्हें पुनर्वास के लिए वैकल्पिक स्थान आवंटित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे लगभग 11 मरला के आसपास जगह की मांग कर रहे हैं जो कि विभिन्न लोगों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए आवंटित की गई बड़ी जमीन के मुकाबले कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे केवल जमीन की मांग कर रहे हैं, जिस पर वे खुद अपनी दुकानें बनाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में, जब मोदी सरकार लोगों के हितों की देखभाल कर रही है, उन्हें आश्रय, आवासीय घर, भोजन और कमाई के साधन दे रही है, प्रशासन ने नई बस्ती के लोगों को, जो दशकों से अपनी दुकानों में काम कर रहे हैं, बेखबर छोड़ दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह