अनंतनाग की एक लड़की श्रीनगर के शाल्टेंग में पाई गई मृत
Mar 19, 2025, 12:30 IST
श्रीनगर, 19 मार्च (हि.स.)। अनंतनाग की एक लड़की आज श्रीनगर के शाल्टेंग इलाके में मृत पाई गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह शाल्टेंग इलाके में स्थानीय लोगों ने एक लड़की का शव देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लड़की की पहचान कोकरनाग के बशीर अहमद की बेटी आसिफा बशीर के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता