डोडा के पुराने बाजार में क्लॉक टॉवर के पास आग लगने की घटना
डोडा, 20 जनवरी (हि.स.)। आज सुबह डोडा के बाजार में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक डोडा के पुराने बाजार में क्लॉक टॉवर के पास आग लगने की एक घटना सामने आई। आसपास के दुकानदारों के अनुसार घटना के समय इलाके में बिजली आपूर्ति बंद थी। सुबह करीब 7:30 बजे जब बिजली बहाल की गई तो एक दुकान से अचानक आवाज सुनाई दी लेकिन उस समय कोई असामान्य स्थिति नजर नहीं आई।
करीब 5 से 10 मिनट बाद उक्त दुकान से धुआं निकलने लगा जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत बिजली विभाग और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे आग आसपास की दुकानों तक फैलने से रोक दी गई।
दुकान मालिक के अनुसार इस आगजनी की घटना में उन्हें लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है हालांकि बिजली बहाल होने के बाद शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता