अमृत-2.0 कार्यक्रम-जल आपूर्ति योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा बैठक
कठुआ 25 नवंबर (हि.स.)। अमृत 2.0 के तहत चल रही जल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा करने के लिए डीसी कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने संबंधित हितधारकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में डीसी को बताया गया कि अमृत 2.0 के तहत एक ट्यूबवेल और दो ओवर हेड टैंक (50,000 गैलन क्षमता) का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पुराने पाइपों को नए पाइपों से बदलना भी शामिल है। 3.96 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति योजना पूरी होने पर लखनपुर के सात नगरपालिका वार्डों में 4300 से अधिक की कुल आबादी को जल आपूर्ति प्रदान की जाएगी। इसी तरह एमसी नगरी पैरोल में दो ट्यूबवेल और तीन ओवर हेड टैंक (50,000 गैलन क्षमता) का निर्माण किया जाएगा। 10.98 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति योजनाएं 13 वार्डों में फैली 13000 से अधिक की आबादी की पेयजल जरूरतों को पूरा करेंगी। एक्सईएन पीएचई ने बताया कि जल आपूर्ति योजनाओं के तहत इन जल आपूर्ति योजनाओं को चालू करने के लिए नई मशीनरी और विद्युत सब स्टेशनों की स्थापना का भी प्रावधान है। डीसी ने निष्पादन एजेंसी को योजनाओं के सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया, साथ ही योजना के तहत परिकल्पित निर्दिष्ट गुणवत्ता और मात्रा में लोगों को बेहतर पेयजल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता बनाए रखने और कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। बैठक में एक्सईएन पीएचई कठुआ गिरधारी लाल गुप्ता, ईओ एमसी लखनपुर और पैरोल पृथ्वी राज सांगरा, एईई पीएचई, ठेकेदार और अन्य संबंधित भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया