भारी बर्फबारी के बीच भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पुंछ की पीर पंजाल पर्वतमाला में तलाशी अभियान किए तेज
Jan 1, 2026, 18:27 IST
पुंछ, 01 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की पीर पंजाल पर्वतमाला में भारी हिमपात के बीच भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने तलाशी और निगरानी अभियान तेज कर दिए हैं।
भारी हिमपात, भीषण ठंड और दुर्गम भूभाग के बावजूद 13,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर अभियान जारी हैं। सीमा पर सुरक्षा उपाय के तहत सेना के जवान बर्फ से ढके पहाड़ों में समन्वित अभ्यास कर रहे हैं। तस्वीरों में सैनिक विशेष शीतकालीन गियर से लैस नजर आ रहे हैं और संदिग्ध क्षेत्रों की निगरानी के लिए व्यापक संचार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह