ट्रांसफर नीति समेत अन्य मुद्दों पर सत शर्मा से मिला एजेबीआरसीईएके  प्रतिनिधिमंडल

 

जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)।

ऑल जम्मू बेस्ड रिजर्व्ड कैटेगरी एम्प्लॉ एसोसिएशन कश्मीर (एजेबीआरसीईएके) के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसके अध्यक्ष अनिल राधा के नेतृत्व में अन्य सदस्यों के साथ लंबे समय से लंबित स्थानांतरण नीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा से मुलाकात की।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष रशपॉल वर्मा, महासचिव गोपाल महाजन, वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा और अन्य भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्थानांतरण नीति की वर्तमान स्थिति पर स्पष्टता मांगी जिसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव शांतमनु, आईएएस की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इसने कश्मीर में तैनात जम्मू-आधारित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों के सामने आने वाली आवास समस्याओं पर भी प्रकाश डाला विशेष रूप से उपलब्धता सामर्थ्य और सुरक्षा के संबंध में।

सत शर्मा ने एसोसिएशन द्वारा उठाई गई चिंताओं को धैर्यपूर्वक सुना और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानांतरण नीति सहित अन्य मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों में हेमराज लखोत्रा, विजय कुमार, नरेश कुमार, अजय कुमार, अश्वनी कुमार और नरेश कुमार शामिल थे। एसोसिएशन ने आशा व्यक्त की कि माननीय सांसद के हस्तक्षेप से सकारात्मक परिणाम आएगा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता