कृषि विभाग ने किसान दिवस का आयोजन किया
श्रीनगर, 23 दिसंबर (हि.स.)।
श्रीनगर में कृषि निदेशालय कश्मीर ने कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले किसानों के अथक प्रयासों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए किसान दिवस 2015 का आयोजन किया।
कार्यक्रम में सतत नीतिगत उपायों नवाचार और विस्तार सेवाओं के माध्यम से किसानों को सहयोग देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
इस अवसर पर कृषि निदेशक कश्मीर सरताज अहमद शाह ने किसान दिवस के महत्व पर विस्तृत भाषण दिया और खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण विकास सुनिश्चित करने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने किसान-केंद्रित पहलों को मजबूत करने उत्पादकता में सुधार करने और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित विभाग की भविष्य की कार्य रणनीतियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।
संयुक्त निदेशक कृषि कश्मीर ने भी इस दिन के महत्व पर बोलते हुए जमीनी स्तर पर किसानों तक आधुनिक प्रौद्योगिकियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को पहुंचाने में विस्तार सेवाओं की भूमिका पर बल दिया।
कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिन्होंने क्षेत्र में किसान कल्याण और कृषि विकास के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA