‘लैंड ग्रैबर’ बयान के बाद भी ध्वस्तीकरण जारी
Dec 14, 2025, 17:58 IST
जम्मू,, 14 दिसंबर (हि.स.)।
विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के लोगों को “लैंड ग्रैबर” करार देने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार पर विरोध तेज हो गया है। सरकार के अपने विधायकों को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जब बुलडोज़र लगातार लोगों के घरों और आजीविका के साधनों को ध्वस्त कर रहे हैं। विपक्ष और नागरिक समाज का आरोप है कि सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर दिखाई दे रहा है।
जहां एक ओर आम जनता पर सख्त कार्रवाई हो रही है, वहीं प्रभावशाली लोगों के मामलों में नरमी बरते जाने के आरोप लग रहे हैं। इन कार्रवाइयों ने सरकार की नीयत और नीति दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता