टूरिज्म में गिरावट के बाद सोनमर्ग में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज

 


गांदरबल, 06 दिसंबर (हि.स.)। महीनों की अनिश्चितता के बाद कश्मीर घाटी में खास जगहों पर पर्यटकों की गतिविधियां धीरे-धीरे वापस आने लगी है जिससे पर्यटन सेक्टर पर अपनी रोजी-रोटी के लिए निर्भर हजारों लोगों में नई उम्मीद जगी है। अधिकारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो महीनों में आने वालों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी ने सर्दियों की बर्फबारी शुरू होने के बाद और ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद जगाई है।

सोनमर्ग में पर्यटन विभाग द्वारा जारी डेटा से पता चलता है कि अलग-अलग महीनों में विज़िटर्स का आना-जाना लगातार बना रहा। 23 अप्रैल से 31 अप्रैल तक 7,209 घरेलू, 341 विदेशी और 832 स्थानीय पर्यटक सोनमर्ग आए और वहां के प्राकृतिक नज़ारों को देखा। मई में यह संख्या बढ़कर 17,083 घरेलू, 486 विदेशी और 4,004 स्थानीय पर्यटकों के साथ हुई।

जून में काफ़ी बढ़ोतरी हुई जिसमें 33,692 घरेलू, 281 विदेशी और 14,165 स्थानीय पर्यटक इस इलाके में आए। जुलाई में सोनमर्ग में 25,281 घरेलू, 159 विदेशी और 14,165 स्थानीय पर्यटक आए। सितंबर में 6,945 घरेलू, 422 विदेशी और 17,897 स्थानीय पर्यटक आए जबकि अक्टूबर में 8,389 घरेलू, 391 विदेशी और 5,756 स्थानीय पर्यटक आए। नवंबर में 13,527 घरेलू, 459 विदेशी और 4,084 स्थानीय पर्यटक सोनमर्ग आए और इसकी खूबसूरती का मज़ा लिया।

टूरिज्म से जुड़े लोगों ने कहा कि कश्मीर घाटी में टूरिस्ट की संख्या रोज़ बढ़ रही है। हालांकि पहलगाम की घटना के बाद टूरिज्म सेक्टर पूरी तरह से रुक गया जिससे होटल, ट्रांसपोर्ट, गाइडिंग सर्विस और इससे जुड़े बिज़नेस से जुड़े लाखों लोगों की कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ा। उन्होंने कहा कि कई ऑपरेटर नुकसान उठाने के लिए बैंक लोन से खरीदी गई गाड़ियां बेचने पर मजबूर हो गए।

इस झटके के बावजूद इस सेक्टर से जुड़े लोग उम्मीद बनाए हुए हैं। उनका मानना है कि बर्फबारी शुरू होने से एक बार फिर पर्यटक कश्मीर की सर्दियों की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए उत्सुक होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता