जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आरडीडी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तार

 

श्रीनगर, 26 दिसंबर(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को अनंतनाग में उपायुक्त कार्यालय में ग्रामीण विकास विभाग (आरडीडी) के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान सरंडू निवासी मोहम्मद रफीक के बेटे मंजूर अहंगर के रूप में हुई है जो आरडीडी विभाग अनंतनाग में सहायक के रूप में कार्यरत था।

गिरफ्तारी डीएसपी मेहराज-उद-दीन के नेतृत्व में एसीबी टीम ने की। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को 4,000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मामले की आगे की जांच जारी हैl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह