2017 से वांछित भगोड़ा जम्मू पुलिस द्वारा नगरोटा से गिरफ्तार

 


जम्मू, 5 नवंबर (हि.स.)। जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है जो पिछले नौ वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था।

आरोपी की पहचान मोहम्मद जुबैर, पुत्र नजीर हुसैन, जाति गुज्जर, निवासी राजौरी के रूप में हुई है। वह नगरोटा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 58/2017 धारा 279 आरपीसी के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था। 2017 से फरार होने के कारण, मुंसिफ जेएमआईसी जम्मू की माननीय अदालत ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट जारी किया था।

विशिष्ट सूचनाओं और निरंतर प्रयासों के आधार पर एसएचओ पीएस नगरोटा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन नगरोटा की एक पुलिस टीम ने आरोपी का सफलतापूर्वक पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया जिससे उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता