एबीजीआरएफ प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सांबा और एसएसपी सांबा से मुलाकात की

 


जम्मू, 4 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय गोशाला अनुसंधान फाउंडेशन, एबीजीआरएफ, जम्मू-कश्मीर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सांबा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सांबा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास भारद्वाज और प्रदेश महासचिव सुनील मगोत्रा ने किया, साथ ही डीडीसी गगवाल सुरेश कुमार, पूर्व सरपंच सुदर्शन खजूरिया, एबीजीआरएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि अबरोल, जिला अध्यक्ष कठुआ रविंद्र सिंह और प्रदेश युवा अध्यक्ष विक्रम महाजन के साथ बड़ी संख्या में युवा समर्थक मौजूद थे।

प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सांबा और एसएसपी सांबा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गोवंश तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और संबंधित अनुमतियों को बंद करने की मांग की गई। डॉ. विकास भारद्वाज ने हाल ही में गौ तस्करी की गतिविधियों में वृद्धि पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने इस अवैध व्यापार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हम हिंदुओं के लिए गौमाता (गाय माता) का बहुत महत्व है। हमारा फाउंडेशन गायों की सुरक्षा के लिए लड़ने के लिए समर्पित है। डीसी सांबा के साथ बैठक के बाद एसएसपी सांबा विनय शर्मा के साथ विस्तृत चर्चा हुई, जिन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान