अब्दुल्ला, मुफ्तियों को पाकिस्तान की धुन पर नाचना बंद करना चाहिए: चुघ

 




जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि यदि समाधान बातचीत से नहीं निकाला गया तो भारत का भी गाजा जैसा ही हश्र हो सकता है।

चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला पाकिस्तान आईएसआई के हाथों में खेल रहे हैं और पाकिस्तान सरकार के पीआरओ की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के हाथों सेना के जवानों की हत्या पर शोक मनाने और आईएसआई के नापाक मंसूबों की निंदा करने के बजाय, अब्दुल्ला पाकिस्तान के इशारों पर नाच रहे हैं। अब समय आ गया है कि अब्दुल्ला और मुफ़्ती पाकिस्तानी आईएसआई के इशारे पर काम करना बंद करें और जम्मू-कश्मीर को पर्यटन और कंप्यूटर के साथ आगे बढ़ने दें। चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विकास और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत की है और अब्दुल्ला और मुफ्ती के लिए इसे बाधित करने की कोई गुंजाइश नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान